देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल विस्तार, जानिए शिवसेना ने क्यों नहीं बनाया अपना डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को आखिरी मंत्रीमंडल विस्तार हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए नए मंत्रियों का चुनाव किया है. विधानसभा चुनाव से  90 दिन पहले हुए इस मंत्रिमंडल विस्तार में प्रमुख सहयोगी शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन पार्टी ने इसे स्वीकार नहीं किया. ऐसा बताया जा रहा है कि शिवसेना ने आंतरिक कलह की वजह से उप-मुख्यमंत्री पद नहीं लिया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना में डिप्टी सीएम पद के लिए एक नाम पर सहमति नहीं हुई. 
सूत्रों की मानें तो उसके पीछे वजह बताई जा रही है कि शिवसेना से उप-मुख्यमंत्री पद पर कौन विराजमान होगा इसे लेकर सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे का नाम चल रहा था. लेकिन पार्टी में कोई एक नाम पर आम सहमति नहीं बनी. ऐसे में पार्टी मे चुनाव के समय बगावत न हो इसके चलते उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री नहीं बनाने का फैसला किया.

More videos

See All