अब लालू के असफल मोहरों पर गिरेगी हार की गाज, RJD में बड़े पैमाने पर उलटफेर के आसार

राष्‍ट्रीय जनता दल को अब अखाड़ा बनने से बचाने की कोशिश हो रही है। लोकसभा चुनाव में सफाए के बाद संगठन की हिफाजत पर जोर है। नीचे से ऊपर तक पार्टी में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बड़े उलटफेर के भी आसार हैं। इतनी बड़ी हार हुई है तो गाज का दायरा भी बड़ा होगा।
तात्कालिक आक्रोश में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव  ने पूरी कमेटी को भंग करने का फरमान सुना दिया था, किंतु हालात का हवाला देकर उन्हें समझा लिया गया। इसलिए अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व अपने अति सक्रिय और वफादार मोहरों को मुस्तैद करने की तैयारी में है। पांच जुलाई को आरजेडी का स्थापना दिवस है। अगले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। उसके बाद संगठन के स्वरूप को बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

More videos

See All