जनमंच में अपने ही गढ़ में BJP विधायक अनिल शर्मा पर फूटा लोगों का गुस्सा

पंडित सुखराम के गढ़ कोटली में आयोजित जनमंच में पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा को सड़क निर्माण को लेकर करनाल गांव के ग्रामीणों की खरी खोटी सुननी पड़ी. जनमंच में उक्त ग्रामीणों का खूब गुस्सा फूटा. हालांकि, सदर विधायक अनिल ने ग्रामीणों की सड़क समस्या को लेकर उन्हें जवाब भी देना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने एक न सुनी. मामला हिमाचल के मंडी जिले का है. इसके बाद में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत करवाया और अधिकारियों को भी इस तरह के मामलों में लापरवाही पर लताड़ लगाई.
कोटली में आयोजित जनमंच में करनाल गांव के लोगों ने विधायक अनिल शर्मा को खूब घेरा. उन पर अनदेखी का आरोप लगा डाला. सड़क निर्माण को लेकर फारेस्ट क्लीयरेंस करवाने के तर्क के साथ अनिल ने जमीन न देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण ने रजिस्ट्री तक के कागज होने के दलील दे डाली. इस बीच शिकायतकर्ता ग्रामीण ने यहां तक कह डाला कि वह कट्टर कांग्रेसी थे, लेकिन जब नीयत बदनीयत हो जाये तो दुनिया पलट जाती है.

More videos

See All