बिहार में मार्च 2020 तक तीन बड़े पुलों पर शुरू हो जायेगा आवागमन

राज्य में मार्च 2020 तक तीन बड़े पुलों पर आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके लिए जोर-शोर से काम चल रहा है. इनमें गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले को जोड़ने वाला बंगरा घाट पुल, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिले को जोड़ने वाला सत्तर घाट पुल और खगड़िया व भागलपुर जिले को जोड़ने वाला अगुआनी घाट पुल शामिल हैं. इन पुलों के शुरू होने से आम लोगों के लिए आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और यात्रा में समय की बचत होगी.
खगड़िया जिले के अगुआनी घाट और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 3.160 किमी लंबा फोर लेन केबुल स्टे पुल बन रहा है. इस पुल का निर्माण लागत 17 अरब 11 करोड़ रुपये है. इसे मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इससे उत्तर बिहार के लोगों को बहुत फायदा  होगा. 

More videos

See All