राजस्थान: एक बार फिर तेज हो रहा है गुर्जर आरक्षण आंदोलन, आज होगी महापंचायत

प्रदेश में एक बार फिर दबे पांव गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट होने लग गई है. इस बार छोटे स्तर से शुरू हुआ आंदोलन अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लग गया है. पिछले दिनों सरकार से हुए समझौते को लागू करने और पुरानी भर्तियों के रिजर्व पदों पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के युवकों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब तेज होता जा रहा है. आंदोलन के तहत सोमवार को महापंचायत होगी. महापंचायत को देखते हुए पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है.

अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज के युवकों ने दौसा में गत 9 जून को सिकंदरा चौराहे पर धरना शुरू किया था. उनकी मांग थी कि राज्य सरकार गुर्जर आरक्षण समझौते की पालना करे. नर्सिग भर्ती-2013 व 2016 में समझौते के अनुसार छाया पद स्वीकृत हो गए थे, लेकिन उन पर अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है. उनमें नियुक्ति दी जाए. रीट भर्ती-2018 सहित अन्य भर्तियों में 4% छाया पद स्वीकृत कर उनमें भी नियुक्ति दी जाए.

आंदोलन यूं पकड़ रहा है गति
- 9 जून को सिकंदरा चौराहे पर धरने की शुरूआत हुई.
- धरने के तीसरे दिन धरनास्थल पर युवकों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया.
- चौथे दिन पांच युवक अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए.
- पांचवें दिन गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुट की आरक्षण संघर्ष समिति ने युवकों को समर्थन दिया. 30-35 लोग उनके साथ धरने पर बैठे.
- छठे दिन हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलक्टर से वार्ता हुई.
- सातवें दिन महापंचायत का ऐलान हुआ. गांव-गांव संपर्क साधना शुरू किया गया.
- आठवें दिन तीन अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी. उन्हें प्रशासन ने दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- नवें दिन सोमवार को महापंचायत होगी. इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

More videos

See All