मुखर्जी नगर पिटाई मामला: CM केजरीवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

दिल्ली के मुखर्जी नगर में बाप-बेटे की पिटाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच की मांग की है. सोमवार को केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है. मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'दिल्लीवासियों की सुरक्षा जिसके जिम्मे हो, उन्हें डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.'
दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. इस बीच चालक सरदार ने कृपाण निकाल ली. इसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही. सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

More videos

See All