2021 तक हर घर पाइप से पेयजल आपूर्ति करने वाला पहला राज्य बनेगा जम्मू-कश्मीरः सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों को मिल रहे स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस (एससीए) की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर को भी मदद देने की वकालत की है। कहा कि इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाने लड़ने में भारी मदद मिलेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले इस राज्य को सभी प्रकार के सहयोग करने को कहा। 
नीति आयोग की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों का समान विकास सरकार की प्राथमिकता है। जम्मू और श्रीनगर में एलिवेटेड हाई स्पीड रेल कॉरिडोर और दो सेटेलाइट टाउनशिप विकसित किए जाएंगे। वर्ष 2021 तक पूरे राज्य में 100 प्रतिशत पाइप से पेयजल आपूर्ति के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से उदार वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। 

यह जम्मू-कश्मीर को देश का पहला राज्य बना देगा जिसमें 100 प्रतिशत पाइप के जरिये जलापूर्ति होगी। इस साल के अंत में पहली बार निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके लिए दो विश्व स्तरीय आईटी पार्क स्थापित करने की तैयारी जोरों पर है।
 

More videos

See All