अमित शाह 30 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे, बाबा अमरनाथ यात्रा पर भी जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीस जून को राज्य के दौरे पर आएंगे। वह श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के शुरु होने पर पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा एक जुलाई से शुरु हो रही है।
अमित शाह तीस जून को श्रीनगर में पहुंचेंगे और वहां से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए जाएंगे। बाबा अमरनाथ यात्रा के शुरु होने पर एक जुलाई को पवित्र गुफा में विधिवत पूजा अर्चना होती है। संसदीय चुनाव में भाजपा की भारी जीत और केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह का यह राज्य का पहला दौरा होगा।
भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने अमित शाह के दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शाह तीस जून को राज्य के दौरे पर आ रहे है। बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन के बाद अमित शाह राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य की सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे। शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी के सदस्यता अभियान समेत अन्य अहम जुड़ें मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

More videos

See All