शिवसेना को ऑफर किया था डिप्टी सीएम पद, उन्होंने कहा दो मंत्री चाहिए: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना को राज्य में उप मुख्यमंत्री का पोस्ट ऑफर किया था, लेकिन शिवसेना ने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि उन्हें दो मंत्री के पद चाहिए. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम का पोस्ट ठुकराते हुए दो विधायकों को मंत्री बनाने की मांग की, शिवसेना की इस मांग को राज्य बीजेपी नेतृत्व और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर लिया.
शिवसेना ने ठुकराया डिप्टी सीएम का पद
रिपोर्ट के मुताबिक पहले शिवसेना राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को डिप्टी सीएम बनाना चाहती थी, लेकिन शिवसेना के अंदर ही कुछ मंत्रियों ने इस बात का विरोध किया. पार्टी में संभावित विरोध को भांपते हुए उद्धव ठाकर ने सुभाष देसाई को डिप्टी सीएम बनाने का बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया. रविवार को हुए कैबिनेट विस्तार में उद्धव ठाकरे खुद मौजूद भी नहीं रहे. उद्धव रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर थे.

More videos

See All