दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में जल्द मिलना शुरू होगा ऑटो टॉप-अप

दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड रीचार्ज करवाना अब और आसान होने जा रहा है। नए स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने ऐंडुरिल टेक्नॉलजीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। नए कार्ड्स ऑटोमैटिकली रीचार्ज हो जाएंगे। यानी एंट्री गेट पर टैप करने पर आप इस टेंशन में नहीं होंगे कि आपके कार्ड में बैलेंस हैं या नहीं। 
फिलहाल यह सुविधा कुछ कार्ड्स में मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे सभी मौजूदा कार्डों में भी यह सुविधा दे दी जाएगी। एक अनुमान के मताबिक, फिलहाल रोजाना करीब 16 से 17 लाख लोग स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। 2002 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक डीएमआरसी करीब 1.5 करोड़ कार्ड जारी कर चुकी है। 

ऑटोमैटिकली रीचार्ज होने वाला नया कार्ड अगले महीने लॉन्च हो सकता है और इसका नाम होगा 'ऑटोपे'। इसके लिए कार्डधारकों को पहले ऑटोपे की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्टर करना होगा और इसके बाद इन कार्ड्स की होम डिलिवरी हो जाएगी। एक बार सिस्टम स्टेबलाइज हो जाएगा तो सुविधा मौजूदा कार्डधारकों को भी मुहैया करवाई जाएगी। 

More videos

See All