शिक्षा मंत्री बोले: पाठ्यक्रम व खेलों में योग अनिवार्य बनाने के लिए बनेगा प्रारूप

 राज्य सरकार शैक्षणिक पाठ्यक्रम तथा खेलों में योग को अनिवार्य करने के लिए गहन विचार कर रही है तथा इसके लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद को भी प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नई पीढ़ी को योग के साथ जोड़ा जा सके। यह जानकारी शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को कांगड़ा में त्रिगर्त दिव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा ध्यान केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्टीय व‌र्ल्ड रिकार्ड योग शिविर के समापन पर बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए भारतीय संस्कृति, परंपराओं को सहेजा जाएगा तथा योग को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही यूएनओ ने 21 जून को अंतरराष्टीय योग दिवस के रूप में मनाना आरंभ किया है। इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने सभी प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास भी किया तथा योग की विभिन्न क्रियाओं में व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले प्रतिभागितयों को सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि ने कांगड़ा में त्रिगर्त दिव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा ध्यान केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। इससे पहले योगगुरु रणजीत ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।

More videos

See All