लोकसभा चुनाव में हमारा वोट बैंक भाजपा तरफ शिफ्ट हुआ, जजपा का कोई फर्क नहीं पड़ाः अभय

लोकसभा चुनाव में हार को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने मोदी और राहुल को वोट दिया था। लोगों ने फैसला कर रखा था कि कांग्रेस को धूल चटानी है। हमारा वोट बैंक भाजपा की तरफ शिफ्ट हुआ। जजपा के गठन का हमारी पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनके निकलने से हमारी पार्टी कमजोर नहीं पड़ी। अभय चौटाला ने यह टिप्पणी चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान की।
आगामी विधानसभा चुनाव पर पार्टी की तैयारियों पर बोलते हुए अभय ने कहा कि 1 जुलाई से अशोक अरोड़ा, नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया और वे खुद 90 विधानसभा का दौरा करेंगे। वे हररोज 3 विधानसभा को कवर करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और आगामी चुनाव के लेकर पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने राहुल और मोदी के नाम पर वोट दिया था। राहुल को इसलिए नकार दिया, क्योंकि वे बचकाना बयान देते थे। लोग उन्हें सीरियस नहीं लेते थे और कोई पीएम कैंडिडेट था नहीं। इस वजह से मोदी को वोट दिया। 

More videos

See All