बिहार में लू का कहर: औरंगाबाद में 26 तो नवादा में 6 लोगों की मौत, कई जिलों के स्कूल बंद

बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को चली लू का कहर देखने को मिला. लू लगने से 26 लोगों की मौत हो गई. औरंगाबाद जिला के सिविल सर्जन ने लू लगने से हुई 26 लोगों की मौत की पुष्टि की. वहीं नवादा में भी लू लगने 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जमुई में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल 23 जून तक बंद रखने का डीईओ ने निर्देश जारी किया है. डीईओ ने कहा कि कक्षा 6 से 10 तक चलने वाले स्कूल सुबह 6 से 10 बजे तक ही क्लास लगाएं.

सिविल सर्जन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मौत का यह सिलसिला दोपहर 2 बजे के बाद जो शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है. ये सभी जिले के विभिन्न स्थानों से यहां इलाज़ कराने पहुंचे थे. तेज बुखार की शिकायत के बाद जब इनका इलाज़ जैसे ही शुरू किया गया, पता चला कि मौत होना जा रही है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में 16 वैसे लोग हैं जो अस्पताल पहुंचते पहुंचते मर चुके थे.
 

More videos

See All