जानें मंत्रीजी के कारनामे, खुद ही करवाते अतिक्रमण-हर सही काम में लगाते अड़ंगा

यह अजीब संयोग है कि सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के कामकाज का तरीका नगर विकास में ही बाधा उत्पन्न करता है। राजधानी रांची का उदाहरण सबके सामने है जहां प्रशासन द्वारा नगर को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का वे खुला विरोध करते हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान का समर्थन करने की बजाय वे अतिक्रमणकारियों के साथ खड़े दिखते हैं।
राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने फ्लाइओवर आदि बनाने की योजना बनाई तो इन्हें यह भी नहीं भाया। ट्रांसपोर्ट नगर में भी इनका अडंग़ा जगजाहिर है। इनके कामकाज के तौर-तरीके से अधिकारी धर्मसंकट में पड़ जाते हैं लेकिन मंत्री के हस्तक्षेप के कारण चुप हो जाते हैं। जब इनके कामकाज के तौर-तरीके के बारे में मीडियाकर्मी पूछते हैं तो ये गुस्से में आ जाते हैं और पलटकर सवाल करने लगते हैं। 

More videos

See All