चमकी बुखार से फिर 16 बच्चों की मौत, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन आज करेंगे दौरा

चमकी बुखार से शनिवार को 16 बच्चों की मौत हो गयी.  मुजफ्फरपुर में 13 और पूर्वी चंपारण में तीन की जान गयी. एसकेएमसीएच में नौ बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं कांटी पीएचसी में चार बच्चों की मौत हो गयी. एसकेएमसीएच में 40 नये बच्चों को गंभीर स्थिति में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया है. 
केजरीवाल अस्पताल में भी और 21 बच्चों को भर्ती कराया गया है. सभी बीमार बच्चे तीन से आठ साल तक की उम्र के हैं. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में इलाजरत जिन बच्चों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार को बिहार में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा करेंगे. इस क्रम में वे मुजफ्फरपुर जाकर वहां एइएस  और जेइ से हुई मौतों के मामलों का जायजा लेंगे. 

More videos

See All