उप चुनावः चुनाव आयोग का एलान, बिहार, ओडिशा और गुजरात में 5 जुलाई को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने बिहार, ओडिशा और गुजरात में खाली छह सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पांच जुलाई को तीनों राज्यों में चुनाव करवाए जाएंगे. इन तीनों राज्यों को मिलाकर छह सीटों पर चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के बाद इन तीनों राज्यों में कुल 6 सीटें खाली हुई थी.
बिहार में रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हुई है. वह पटना साहिब से सीट जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को हराया. वहीं गुजरात से अमित शाह और स्‍मृति ईरानी की सीटें खाली हुई हैं. अमित शाह गांधीनगर तो स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पुहंची हैं.

More videos

See All