दिमागी बुखार से 73 बच्चों की मौत, मिनिस्टर नित्‍यानंद राय पहुंचे मुजफ्फरपुर

बिहार के 12 जिलों में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) का कहर जारी है, सामान्य भाषा में जिसे दिमागी बुखार कहा जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे राज्य में अब तक 73 बच्चे दम तोड़ चुके हैं. मुजफ्फरपुर का इलाका इससे सबसे अधिक प्रभावित है. इस स्थिति का जायजा लेने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय मुजफ्फरपुर के एसकेएससीएच ऑस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बच्चों को वार्ड में जाकर हालचाल जाना और कहा कि सरकारी स्‍तर पर मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था की जा रही है.
इस दौरान नित्यानन्द राय ने मीडिया से कहा कि ऐसी हालत से बिहार पहली बार जूझ रहा. केंद्र से लेकर बिहार सरकार तक लोग काम में लगें हैं. हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर नहीं आने के सवाल को टाल दिया. नित्यानन्द राय ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री पहले आ चुके हैं और रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी आ रहे हैं. सिर्फ सीएम की बात को लेकर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं, ऐसे हालात में सभी के समर्थन की जरूरत है. इस बीमारी के जांच के लिए नार्वे की टीम भी आई थी. फिलहाल पर्याप्त जागरूकता अभियान चलाया जा रहा.

More videos

See All