नीति आयोग की बैठक: CM नीतीश ने उठाई बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग

नीति आयोग की बैठक में शनिवार को मुख्‍यमंत्री नीतीा कुमार ने फिर बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग उठाई है। उन्‍हाेंने कहा है कि विशेष राज्‍य का दर्जा मिलने से बिहार का तेज गति से विकास होगा। मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार ने यह मांग प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग के गवर्निंग कांउसिल की बैठक में उठाई। केंद्र की नई सरकार के गठन के बाद नीति आयोग की यह पहली बैठक थी। 
नीतीश कुमार ने बतौर बिहार के मुख्‍यमंत्री शिरकत की। इस दौरान उन्‍होंने रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट की याद दिलाई, जिसमें बिहार को पिछड़ा राज्‍य बताया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्‍य का दर्जा मिलने के बाद राज्‍य का विकास तेज गति से होगा। 

More videos

See All