विधानसभा सत्र - सीएम के अधीन विभागों के संसदीय कार्यों के लिए मंत्री अधिकृत

पन्द्रहवीं विधानसभा के द्वितीय सत्र एवं इसके पश्चात् अन्तः सत्र के लिए मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले विभागों से संबधित समस्त संसदीय कार्यों के सम्पादन के लिए राज्य मंत्री मंडल के दो मंत्रियों को अधिकृत किया गया है।

स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, संसदीय मामलात मंत्री शांति धारीवाल को मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले वित्त, आबकारी, आयोजना,नीति आयोजना,राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, गृह मामलात एवं न्याय, मुख्यमंत्री सहायता कोष, एवं अन्य अवितरित विभागों के विधानसभा प्रश्नों एवं प्रस्तावों के अनुमोदन एवं उत्तर दिए जाने सहित अन्य संसदीय कार्यों के सम्पादन के लिए अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले कार्मिक, सामान्य प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा जल संसाधन विभागों के विधानसभा प्रश्नों एवं प्रस्तावों के अनुमोदन एवं उत्तर देने के लिए अधिकृत किया गया।

More videos

See All