डॉक्टर मिलेंगे नहीं, ममता जाएंगी नहीं तो कैसे सुलझेगा यह संकट?

दो जूनियर डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ बंगाल से लेकर दिल्ली तक पहुंची हड़ताल के बाद ममता बनर्जी सरकार कुछ सक्रिय नजर आ रही है। शुक्रवार रात को सरकार की ओर से हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत का प्रयास किया गया था, लेकिन डॉक्टर इस बात पर अड़े रहे कि सीएम एनआरएस मेडिकल कॉलेज आकर उनकी समस्याओं को सुनें। ऐसे में सवाल यह है कि अगर ममता बनर्जी डॉक्टरों से मिलने नहीं जाती हैं और डॉक्टर यूं ही अड़े रहते हैं तो इस संकट का समाधान कैसे निकलेगा? इस बीच राहत की बात यह है कि AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर शनिवार को काम पर लौट आए। हालांकि उनका सांकेतिक विरोध अब भी जारी है।
Read News  केजरीवाल के बाद केंद्र का दांव, "वन नेशन वन कार्ड" !
आपको बता दें कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज में ही इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो डॉक्टर घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। शुक्रवार रात को 11:45 बजे सूबे के तमाम शहरों के मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों की मीटिंग हुई। इसमें शामिल ज्यादातर डॉक्टरों ने सरकार से समझौते की बात से इनकार किया। 

More videos

See All