एक्शन में नीतीश सरकार, कई जिलों के कप्तान सहित 17 IPS इधर से उधर

बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है. राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. कानून-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने की कवायद के तहत 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक में फेरबदल किए गए हैं. जितेंद्र कुमार को ADG (मुख्यालय) बनाया गया है, तो एनएच खान की तैनाती IG (मुख्यालय) के तौर पर की गई है.
बिहार में हाल के समय में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी दिखी है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह कदम इसी के तहत उठाया है. शुक्रवार को ही खबर आई है कि बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने सरेआम एक डॉक्टर को मिट्टी में मिला देने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद से डॉक्टर का परिवार इतना डरा है कि वह अपने घर में ही नजरबंद हो गया है. इसके अलावा रेप और हिंसा की भी कई घटनाएं हुई हैं.

More videos

See All