महिलाओं को मुफ्त मेट्रो यात्रा पर श्रीधरन की चिट्ठी, आप ने दिया जवाब

महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा कराने के प्रस्ताव पर 'मेट्रो मैन' ई.श्रीधरन ने नाखुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि इससे डीएमआरसी को नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं, अब आप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी आशंका को निराधार बताया है। आप ने कहा कि इस सुविधा पर होने वाले खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। 
दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रबंधक निदेशक श्रीधरन ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम अपनी चिट्ठी में कहा था कि मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा देने की जगह सब्सिडी की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा करना चाहिए। इस पर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बारे में श्रीधरन और दिल्ली सरकार के दृष्टकोण में अंतर है। उन्होंने कहा, ' श्रीधरनजी महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो बस राइड पर आपकी प्रतिक्रिया के लिए आपका आभार। हम सभी सुझाओं और आलोचनाओं का स्वागत करते हैं।' 

सौरभ ने आगे कहा, 'श्रीधरन का विचार है कि दिल्‍ली मेट्रो में महिलाएं मुफ्त में सफर करेंगी तो इससे डीएमआरसी को नुकसान होगा और उसकी कार्यक्षमता घटेगी। मैं श्रीधरन जी को यह बताना चाहता हूं कि दिल्‍ली मेट्रो को इसमें एक रुपये का भी नुकसान नहीं होगा।' 

More videos

See All