अयोध्या में सरयू किनारे राम की प्रतिमा के लिए 200 घर खाली कराएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में सरयू नदी पर भगवान राम की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए आस-पास बसे 200 घरों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा के निर्माण का ऐलान किया था. उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है. बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई. इसे कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी है.
7 फुट की इस प्रतिमा को बनाने वाले कारीगरों की मानें तो इसके निर्माण में 3 साल से अधिक का समय लगा है. यह प्रतिमा काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में शामिल है. यह टीकवुड की बनी काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में से एक है, जिसे 2017 में राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

More videos

See All