सभी बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना लांच, अप्रैल से लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने की योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थिति संवाद कक्ष में एक क्लिक करके ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ के तहत एक लाख 35 हजार 928 बुजुर्गों के बैंक खातों में करीब 13 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी भी जाति, धर्म और आय वर्ग के बुजुर्ग मोबाइल के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य होगा. आधार से जुड़े बैंक खातों में पेंशन की राशि प्रत्येक महीने ट्रांसफर हो जायेगी.  
मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे पंचायतों में जाकर इस योजना का प्रचार-प्रसार कर गरीबों को इसके बारे में समुचित जानकारी दें. साथ ही कैंप भी लगाएं और छूटे हुए सभी बुजुर्गों से फॉर्म भरवाकर इस योजना से उन्हें जल्द जोड़ें. सभी गांवों में टीम भेजकर इस पेंशन योजना की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि माता-पिता की अवहेलना या उपेक्षा करने वालों पर कार्रवाई होगी. उनकी देखभाल जो नहीं करेंगे, वे दंडित भी होंगे.  

More videos

See All