सूचना प्रसारण मंत्रालय का आदेश, सीरियलों में भारतीय भाषा में भी शीर्षक दें टीवी चैनल

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी सीरियलों की शुरुआत व अंत में दिए जाने वाले शीर्षकों को भारतीय भाषाओं में भी दिए जाने का आदेश जारी किया है। जावड़ेकर ने कहा, 'टीवी चैनलों को आदेश जारी किया जा रहा है कि जो भी सीरियल वह प्रसारित करते हैं, कई बार उनकी शुरुआत और अंत में दिए जाने वाले शीर्षक और क्रेडिट अक्सर अंग्रेजी भाषा में दिए जाते हैं। भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए उनसे यह कहा गया है कि ये शीर्षक और क्रेडिट उस भाषा में भी दिए जाएं जिस भाषा में सीरियल प्रसारित होता है।'
Read News स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की ममता से अपील, अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाए
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने आगे कहा, 'भारतीय भाषा के अलावा अगर वह अंग्रेजी में भी शीर्षक और क्रेडिट देना चाहते हैं तो इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। हम कुछ भी प्रतिबंधित नहीं कर रहे हैं, असल में हम भारतीय भाषाओं को जोड़ रहे हैं। हम सिनेमा के लिए भी ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं।'

More videos

See All