हड़ताल के बीच 100 डॉक्टर्स ने दिया इस्तीफा, राज्य में अबतक 28 मरीजों की मौत

डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते पश्चिम बंगाल में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है. इन मृतकों में तीन बच्चे भी हैं. इसके बावजूद डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. डॉक्टर्स ने काम पर जाने से इनकार कर दिया है. राज्य के अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा बंद है, मरीजों की ऑक्सीजन भी नहीं दिया जा रहा है. इन सबके बीच बढ़ती मौतों के आंकड़ों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Read News UP: वाराणसी जोन के ADG पीवी रामशास्त्री बनाए गए ADG लॉ एंड ऑर्डर
कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार की रात एक मृत मरीज के परिजनों ने दो जूनियर डॉक्टर्स पर हमला किया था. इस घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के 100 डॉक्टर्स के इस्तीफा देने की खबर है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की है. हालांकि हड़ताल कब खत्म होगी, इस बारे में अबतक कुछ नहीं कहा जा सकता.

More videos

See All