आप का भाजपा पर हमला, संजय सिंह बोले- आर्थिक आधार पर हर वर्ग के छात्र के लिए हो छात्रवृत्ति योजना

केंद्र में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) ने उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाया है। पार्टी का आरोप है कि मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की तुष्टिकरण की सियासत को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी की मांग है कि समुदाय विशेष की जगह केंद्र को आर्थिक रूप से गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने पर जोर देना चाहिए।
सांसद संजय सिंह ने मीडिया से पार्टी कार्यालय में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 करोड़ मुस्लिम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना की शुरुआत की है। इसका स्वागत करते हुए संजय सिंह ने सवाल किया है कि क्या छात्रों के बीच हिंदू और मुसलमान का फर्क करना ठीक है? संजय सिंह के मुताबिक, प्रधानमंत्री केवल एक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना शुरू कर कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जबकि अभी तक वह इसका विरोध करते आ रहे हैं। संजय सिंह ने गुजारिश की कि पूरे देश के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना बनाई जानी चाहिए।

More videos

See All