UP: वाराणसी जोन के ADG पीवी रामशास्त्री बनाए गए ADG लॉ एंड ऑर्डर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी नए ऑफिसर को दी है. सरकार ने वाराणसी जोन के एडीजी रहे पीवी रामशास्त्री को यूपी का नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया है. मौजूदा डीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार का तबादला कर दिया गया है. नई जिम्मेदारी के तहत उन्हें डीजी कारागार प्रशासन बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कानून व्यवस्था की स्थिति डंवाडोल हुई है. राज्य में हत्या, रेप की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.
सीएम योगी ने ली थी पुलिस अधिकारियों की क्लास
बुधवार को बिगड़ती कानून-व्यवस्था, अपराध पर लगाम लगाने व विकास की रफ्तार बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह और कई जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी थी.

More videos

See All