रांची में 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे पीएम मोदी

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम का थीम 'योगा फॉर हार्ट' रखा गया है. केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने रांची में इसकी विधिवत घोषणा की. इससे पहले उन्होंने झारखंड की राजधानी के प्रभात तारा मैदान जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 50 हजार से अधिक लोग एक साथ योग करेंगे.
कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा. इस दौरान 45 मिनट का प्रोटोकॉल योगाभ्यास होगा, जिसमें योग से जुड़े विभिन्न आसन किये जाएंगे. प्रभात तारा मैदान का जायजा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष जताया.

More videos

See All