कमलनाथ सरकार में गौशालाएं होंगी स्मार्ट, गोबर-गौमूत्र एक्सपोर्ट करने का है प्लान

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अब गौ-वंश के लिए स्मार्ट गौशाला बनाने जा रही है. यह पशुपालन विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट है. स्मार्ट गौशाला में गायों के उठने-बैठने से लेकर चारा खाने तक के लिए हर सुविधा आधुनिक होगी. यहां गाय से मिलने वाला गोबर से लेकर गाय की पूंछ के बाल तक इकट्ठा कर उन्हें देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाएगा. प्रदेश सरकार इसको लेकर योजना बनाने में जुटी है.
मध्‍य प्रदेश सरकार ने गौशाला को लेकर विस्‍तृत योजना तैयार की है. साथ ही उत्‍पादों को देश के साथ विदेशों में निर्यात करने के तौर-तरीके भी तलाशने की कोशिश की जा रही है. यह सब राज्‍य के पशुपालन विभाग की ओर से किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह मध्‍य प्रदेश पशुपालन विभाग का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. इसके तहत आधुनिक गौशाला तैयार करने की योजना है. इसमें गायों के सोने और घूमने-फिरने के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाए जाएंगे. उन्हें चारा देने से लेकर उनके गोबर और मूत्र संग्रह तक के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट बनाने का प्‍लान है. इसके लिए शासन को निजी कंपनियों को सिर्फ ज़मीन मुहैया करानी होगी. 
 

More videos

See All