लालू की राजनीतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव क्यों 'गुम' हो गए

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 28 मई को पार्टी की समीक्षा बैठक में शिरकत करने के बाद से वो लगातार 'गायब' हैं. तेजस्वी कहां हैं? यह भी किसी को पता नहीं है. 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली में पार्टी दफ्तर में बर्थडे केक काटा गया. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती वहां पहुंचीं और उन्होंने केक काटा, लेकिन लालू की राजनीतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे.

हालांकि लालू यादव के जन्मदिन पर तेजस्वी ने एक ट्वीट जरूर किया, जिसमें उन्होंने पिता लालू यादव को बधाई दी. लेकिन सवाल ये है कि पूरे चुनाव के दौरान सबसे मुखर रहने वाले, नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को कोसने वाले, बिहार के भविष्य के नेता कहे जाने वाले, तेज-तर्रार तेजस्वी अचानक गुम क्यों हो गए हैं? जानकारों की मानें तो इसके पीछे कई वजहें हैं.

More videos

See All