सांसदजी को पसंद नहीं आयी 'ट्रेन में मसाज', रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी

इंदौर सांसद शंकर लालवानी को ट्रेन में मसाज का आइडिया पसंद नहीं आया. उन्हे ये इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्टी लिखकर इस पर आपत्ति जता दी.
रेलवे ट्रेनों में मसाज की सुविधा शुरू कर रहा है. इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों से इसकी शुरुआत होना है. लेकिन उससे पहले ही इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने इस पर घोर आपत्ति जता दी. उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है. इसमें ट्रेन में यात्रियों के लिए मसाज शुरू करने पर आपत्ति जताई है.
 लालवानी ने लिखा कि ट्रेनों में इस तरह की स्तरहीन व्यवस्था का कोई औचित्य नहीं है.इसकी जगह मेडिकल,डॉक्टर और दूसरी यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए. लालवानी ने पत्र में लिखा मुझे आश्चर्य है कि चलती गाड़ियों में यात्री, विशेषकर महिलाओं के सामने इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाना क्या भारतीय संस्कृति के मानकों के अनुरूप होगा.

More videos

See All