शिवराज सिंह चौहान का क़द बढ़ा, टीम अमित शाह में मिली नई ज़िम्मेदारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है. वो पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रमुख बनाए गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सदस्यता अभियान उनके नेतृत्व में चलेगा. ये जिम्मेदारी मिलने से शिवराज सिंह चौहान फिर मेन स्ट्रीम में आ गए हैं. उनका पार्टी में क़द बढ़ गया है.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें नई और महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंप दी है. शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के सदस्यता अभियान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अब उनकी देखरेख में पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें ये नई जिम्मेदारी दी गई.
लोकसभा चुनाव में पार्टी की ज़ोरदार जीत के बाद से मध्य प्रदेश को लगातार तवज्जो दी जा रही है. मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश के सांसदों को महत्वपूर्ण पोर्ट फोलियो दिए गए. उसके बाद टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र खटीक को प्रोटेम स्पीकर और थावरचंद गहलोत को राज्यसभा में अरुण जेटली की जगह राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है.

More videos

See All