हड़ताल पर गए डॉक्टरों को ममता बनर्जी ने 4 घंटे का दिया अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते विवाद को देखते हुए अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल पर गए डॉक्टरों को चार घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को चार घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन में अब सीनियर डॉक्टर भी कूद पड़े हैं. बुधवार से ठप हुईं स्वास्थ्य सेवाएं गुरुवार को भी बहाल नहीं हो सकीं हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Read News Congress leader objects shifting of Army training unit from Shimla to Meerut, writes to Rajnath Singh

मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल उस समय शुरू हो गई जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने एक इंटर्न डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट से नाराज अन्य डॉक्टरों ने बुधवार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक काम पूरी तरह से बंद कर दिया. हालांकि इमरजेंसी डिपार्टमेंट  खुला हुआ था. डॉक्टरों की उपस्थिति काफी कम होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

More videos

See All