पांवटा साहिब में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी, करोड़ों के राजस्व का नुकसान

विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है. अवैध रूप से नदियों से खनन सामग्री उठाई जा रही है. इससे न केवल प्रदेश सरकार को करोडों के राजस्व का चूना लग रहा है, बल्कि अवैज्ञानिक तरीके से नदियों से उठाई जा रही सामग्री के चलते बाढ़ और भूमि कटाव का खतरा भी पैदा हो रहा है.

प्रदेश सरकार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लाख दावे कर ले, लेकिन वास्तव में अवैध रूप से चल रहे खनन के व्यवसाय पर थोड़ा भी फर्क नहीं पड़ा है. पांवटा साहिब में अभी भी अवैध खनन का कार्य जारी है. जिसपर जिला खनन विभाग सहित पुलिस व वन विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभाग अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

More videos

See All