बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा : रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यों में एनटीपीसी की अहम हिस्सेदारी है. पतरातू में तैयार हो रहे विद्युत उत्पादन केंद्र के चालू होने के साथ ही बिजली के मामले में झारखंड आत्मनिर्भर हो जायेगा. किसी कारणों से अटके मामलों में अधिकारी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निष्पादन करें. बैठक में राज्य सरकार और कंपनी के अधिकारियों ने एनटीपीसी से जुड़े सभी सभी लंबित मामलों पर चर्चा कर इनके निष्पादन की रूपरेखा तैयार की. 
संकल्प लें, बाल मजदूरी नहीं होने देंगे :
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. इनका बचपन पढ़ने-लिखने और खेलकूद के लिए है, बाल मजदूरी के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि आइए, हम यह संकल्प लें कि हम बाल मजदूरी नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री से मिला गोरक्षा महासंघ का प्रतिनिधिमंडल : अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला और ज्ञापन सौंपा.

More videos

See All