गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर प्रतिभाएं जिले का नाम रोशन करेंगी: खाद्य मंत्री

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने करौली जिले सपोटरा में तीन करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय सपोटरा के प्रांगण में आयोजित लोकार्पण समारोह में बुधवार को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर रहने वाले युवा को उसके नजदीकी स्थान पर उच्च शिक्षा मिले इसी क्रम में सपोटरा में वर्ष 2013 में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दिलवाई गई। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए तकनीकी प्रयोग के साथ-साथ उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया जाकर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाएं के माध्यम से तैयारी कराई जाएंगी जिससे सपोटरा क्षेत्र के विद्यार्थी आरएएस, आईएएस जैसी सिविल परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन करेंगी। 

इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने कहा कि गरीब को उच्च शिक्षा मिले जैसे ऎतिहासिक कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की ओर सरकार ने कदम बढा दिया है। इस कॉलेज के आरम्भ होने से गरीब छात्राएं जिन्हें जयपुर, गंगापुर एवं करौली पढने के लिए जाना पडता था अब वे यहीं पर पढकर अपना भविष्य बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लाकर मूलभूत सुविधाओं का विकास कर लोगों को राहत दी जाएगी।

More videos

See All