ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से दिनभर लोग रहे परेशान, शाम को हड़ताल स्थगित होने से मिली राहत

कमर्शियल वाहनाें में जीपीएस और पैनिक बटन लगाए जाने के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की एक दिवसीय टोकन हड़ताल के कारण आज राज्य के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर लद्दाख तक 75 हजार कमर्शियल वाहनों के चक्के जाम रहे। ट्रांसपोर्टरों की इस हड़ताल ने आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया।
देश के कोने-कोने से जम्मू पहुंचे यात्रियों को यात्री वाहन न चलने के कारण पैदल यात्रा करनी पड़ी। इससे पहले की ट्रांसपोर्टर हड़ताल की अवधि बढ़ाकर लोगों की दिक्कतों को और बढ़ाते सरकार से उन्हें बातचीत का न्यौता मिल गया। ट्रांसपोर्टरों ने इस न्यौते के बाद शाम को हड़ताल स्थगित करने की घोषणा करते हुए वीरवार को श्रीनगर में होने वाली बैठक के बाद ही अगली रणनीति तय करने की घोषणा की।

More videos

See All