रोजगार मेला से श्रम मंत्री की कंपनियों को हिदायत, सेवा शर्तों का हुआ उल्लंघन, तो होगी कार्रवाई

झारखंड की राजधानी रांची  के आईटीआई  ग्राउंड में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2019  से श्रम मंत्री राज पलिवार ने कंपनियों को सेवा-शर्तों और न्यूनतम मानदेय  का पालन करने की सख्त हिदायत दी. युवाओं से अपील की कि वे नियोजनालय  से जुड़ें, ताकि उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार दिलाने में विभाग मदद कर सके.
मेला में आये एक युवा ने सरकार को सलाह दी कि पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को स्किल्ड बनाया जाये, ताकि रोजगार  में जाने के बाद ट्रेनिंग के नाम पर उनका शोषण न हो. स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स  को सुधारने की भी सलाह सरकार को दी. उधर, विभाग ने कहा कि जो लोग इस बार मेला में शामिल नहीं हो पाये, वे निराश न हों. विभाग 29 जुलाई 2019, 3 अक्टूबर 2019 और 6 जनवरी 2020 को मेला लगायेगा, जिसके लिए वे अभी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.

More videos

See All