Cyclonic Storm Vayu: बचाव कार्य के लिए NDRF की 47 टीमें गुजरात और 5 दीव में हुई तैनात

 नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पॉन्‍स फोर्स ने चक्रवाती तूफान वायु के संभावित कहर से लोगों को बचाने के लिए अपनी 52 टीमों को गुजरात और दीव में तैनात कर दिया है. जिसमें 47 टीमों को गुजरात के एक दर्जन से अधिक तटीय क्षेत्रों में तैयार किया गया है, जबकि 5 टीमों को दीव में त्‍वरित कार्रवाई के लिए तैनात किया है. 
एनडीआरएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान वायु के चलते उत्‍पन्‍न होने वाली संभावित परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद गुजरात के कच्‍छ, मोरबी, राजकोट, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, अमरेली, जुनागढ़, भावनगर, बडोदरा, वलसाड, सूरत और गांधी नगर में एनडीआरएफ की 47 टीमों को तैनात किया गया है. वहीं, किसी भी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए 5 टीमों को दीव में तैनात किया गया है. 

More videos

See All