सीएम मनोहर लाल बोले- साढ़े छह हजार नौकरी निकाल दी, 15 दिन में 15 हजार और निकालेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार शाम अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। लोकसभा चुनाव में बेहतर जीत से गदगद सीएम ने कहा कि अब 100 दिन बाद फिर उनकी परीक्षा है और इस बार उनका लक्ष्य मिशन 75 है। इसके बाद वे एसएचई फैक्टर पर काम करेंगे। 
एस माने सिक्योरिटी, एच माने हेल्थ और ई माने एजुकेशन। शिक्षा को ऐसा बनाएंगे कि लोग पहले सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए आए। वहां प्रवेश नहीं मिलने पर प्राइवेट स्कूलों में जाए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े छह हजार नौकरी आज निकाली और अगले 15 दिन में 15 हजार नौकरियां और निकालेंगे। अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे नतमस्तक हैं। 

कार्यकर्ताओं की बदौलत लोकसभा चुनाव में ऐसी जीत मिली कि सबको हैरान कर दिया। भिवानी से साढ़े चार लाख वोट आने की उम्मीद थी मगर यहां साढ़े चार लाख वोटों से जीते। अब हमारा मुकाबला आपसी जिलों में नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से आगे निकलने का है।

More videos

See All