कानून व्यवस्था की समीक्षा: महिलाओं के खिलाफ अपराधों से मुख्यमंत्री नाराज, अफसरों को दिए निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओें के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर नाराजगी जताई और अफसरों को कानून व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों को पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ ही फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही।मुख्यमंत्री बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ की घटना पर नाराजगी जताई और अफसरों से अपराध न रुक पाने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाया जाए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के सबसे गरीब लोगों को मिले।

More videos

See All