गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों का किया जाएगा कायाकल्प

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार न केवल आमजन के लिए गुणवतायुक्त चिकित्सा उपलब्ध करवाएगी बल्कि चिकित्सा संस्थानों के कायाकल्प का भी हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी चुनौतियां आएंगी उनका सामना करेंगे एवं राज्य को और अधिक स्वस्थ और तंदुरूस्त बनाएंगे। शर्मा बुधवार को कायाकल्प, गुणवत्ता आश्वासन की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोगमुक्त राजस्थान के निर्माण के लिए हम सब को संकल्पबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है। सरकार ने प्रदेशवासियों को राइट-टू-हैल्थ देने का वादा किया था और इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को रोगमुक्त, एनीमिया मुक्त, नशा मुक्त कराने के व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है। सरकार ने हाल ही ई-सिगरेट पर पाबंदी लगाई है। सरकार प्रत्येक वह काम कर रही है, जो आमजन की बेहतर सेहत से जुड़ा हो। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने लोगों का फीडबैक जानने के लिए ‘माय अस्पताल‘ नाम से एप भी शुरू किया है, जिससे अस्पताल आने वाले हर मरीज का फीडबैक लेकर उसकी संतुष्टि का स्तर पता किया जाता है। इस एप से अब तक 171 चिकित्सा संस्थान जोड़े जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुजरात की एक संस्था से भी एमओयू किया है, जिसमें ‘दिल विदाउट बिल‘ के तहत 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर मरीज को अच्छे व्यवहार, स्वच्छ वातावरण और सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं मिलने जैसा माहौल बनाने का काम करेगी।

More videos

See All