पांच सालों में स्वास्थ्य क्षेत्र में 27.5 हजार करोड़ रुपये हुए खर्च : सुशील मोदी

पटना के आइजीआइएमएस परिसर में 500 बेडों वाले अस्पताल भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में 27,500 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. वहीं, 2018-19 में 7,472 करोड़ खर्च किये गये हैं, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 9,622 करोड़ के बजट प्रावधान किया गया है. 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 13-14 वर्षों में बिहार के स्वास्थ्य मानकों में उल्लेखनीय सुधार का नतीजा है कि प्रति हजार शिशु मृत्यु दर 2005 की 61 की तुलना में घट कर 38 हो गयी है. असम में यह दर 44, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश में प्रति हजार नवजात में यह 41-41 हैं.
लड़के और लड़की की मृत्यु दर में भी पहले जहां 15 अंक का अंतर था, वहीं भारत सरकार के एसआरएस की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में यह घट कर यह मात्र तीन का गैप रह गया है. उन्होंने कहा कि  प्रसव पूर्व जांच, 84 प्रतिशत तक टीकाकरण, सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में नवजात शिशु की समुचित देखभाल की व्यवस्था और बाल विवाह निषेद्य के अभियान से यह उपलब्धि हासिल की गयी है.

More videos

See All