Indore Nagar Nigam : मेयर मालिनी गौड़ का चुनावी बजट, नहीं बढ़ाया कोई टैक्स

 मेयर मालिनी गौड़ ने बुधवार को अपने कार्यकाल का आखिरी और पांचवां बजट जारी करते हुए कहा कि 5 हजार 647 करोड़ 18 लाख 10 हजार रुपए की आय नगर निगम को इस वित्तीय वर्ष में होगी। 5 हजार 574 करोड़ 40 लाख 68 हजार के खर्च होंगे।
इसमें पांच फीसदी अतिरिक्त पैसा शामिल करने के बाद 96 करोड़ 79 लाख 56 हजार रुपए का घाटा होगा। मेयर ने चुनावी बजट पेश किया है। कोई टैक्स नहीं बढ़ाया, नया कर भी नहीं लगाया और जो स्मार्ट सिटी के पुराने काम चल रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने की बात कही है। मेयर ने दावा किया कि शहर में चल रहे काम दिसंबर तक सब पूरे हो जाएंगे।
महापौर मालिनी गौड़ ने बताया कि इंदौर को स्वच्छता में तीन बार अवार्ड दिलाकर हमने इंदौर का नाम देश ही नहीं, पूरे विश्व में रोशन किया है। 1500 से ज्यादा कचरा पेटी हटाई, 1000 से अधिक खुले स्थानों पर कचरे के ढेर शहर में दिखाई देते थे।

More videos

See All