हार के बाद आक्रामक हुए दीपेंद्र हुड्डा, नए उद्योग और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लाेकसभा चुनाव में रोहतक से हार के बाद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह प्रदेश सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं। उन्‍होंने यहां प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और उसकी नीतियों पर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा‍कि मनोहरलाल सरकार ने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी की गर्त में धकेल दिया है। कांग्रेस के कार्यकाल में निवेश दर व नए उद्योग लगाने में हरियाणा नंबर वन हुआ करता था। लेकिन, भाजपा ने अपने कार्यकाल में हरियाणा और यहां के युवाओंका बुरा हाल कर दिया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने यहां कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह की इस सच्चाई को स्वीकार किया कि देश में बेरोजगारी का स्तर बीते 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया है कि पूरे उत्तर भारत में हरियाणा में बेरोजगारी की दर सर्वाधिक 8.8 फीसद है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार बताए कि कांग्रेस के समय जो हरियाणा निवेश व नए उद्योग लगाने में पूरे देश में सबसे आगे था, आज वह बेरोजगारी की गर्त में कैसे चला गया।

More videos

See All