सीएम जयराम ठाकुर को जर्मनी के मंत्री ने दोबारा आने का न्योता दिया, और हुआ ये सब

धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश के दौरे पर हैं. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश केसीएम जयराम ठाकुर ने जर्मनी के लाइनलैंड राज्य के कृषि, पर्यटन, परिवहन मंत्री से डॉ. वोल्कर विसिंग से मुलाकात की. जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में हुई इस मुलाकात के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में निवेश करने का ऑफर दिया. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कृषि, पर्यटन, परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी. सीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में सरकार और बिजनेस डेलिगेशन के साथ आने के लिए आमंत्रित भी किया.
डॉ. वोल्कर ने हिमाचल सरकार के साथ एमओयू करने को लेकर उत्सुकता भी जताई और विश्वस्तरीय तकनीक की बेहतर जानकारी के लिए मुख्यमंत्री को फिर से राइनलैंड आने का न्योता भी दिया. सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को भी जर्मनी में रहेंगे और यहां पर उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद सीएम नीदरलैंड के लिए रवाना होंगे.

More videos

See All