साबरमती नदी में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई, लगेगा 200 से 500 रुपये का जुर्माना

 गुजरात की महत्वपूर्ण नदियों में से एक साबरमती नदी में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अहमदाबाद महानगर पालिका ने साबरमती नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया है। इसके तहत अब साबरमती नदी में पूजा सामाग्री सहित कूड़ा फेंकने वालों को 200 रुपये से लेकर 500 रुपये का दंड किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने शहर के बीच से गुजरती साबरमती नदी के दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय किया है।
अहमदाबाद महानगर पालिका ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने साबरमती नदी को स्वच्छ बनाने के लिए अनोखा अभियान चलाया है। जिसके तहत केवल पांच दिनों में नदी में से कुल 500 टन कूड़ा बाहर निकाला गया है। जिसमें से 352 टन यानि 65 फीसद पूजा सामाग्री है। मनपा अधिकारियों के मुताबिक, नदी में विविध धार्मिक त्योहारों के दौरान भगवान की मूर्ति विसर्जित की जाती है। 

More videos

See All