दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में पांच हजार को मिलेगी नौकरी, आज श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार करेंगे उदघाटन

राजधानी में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले में करीब पांच हजार युवाओं को सीधी  नौकरी मिलेगी. इसमें इंजीनियर और डॉक्टर  से लेकर स्किल्ड लेबर तक की नौकरी का  नियुक्ति पत्र ऑन द स्पॉट दिया जायेगा. 
इसका श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार मंगलवार को सुबह 11 बजे  उद्घाटन करेंगे. श्रम एवं नियोजनालय मंत्रालय द्वारा  बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक ही जगह पर कंपनियों को बुलाया गया  है. 
गवर्मेंट आइटीआइ कैंपस हेहल में इस साल का पहला रोजगार मेले आयोजित किया जा रहा है. पहली बार स्थानीय स्तर पर ही नौकरी मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. चयनित लाभार्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर  रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें न्यूनतम सैलरी के तौर पर 6 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार के अधिकतम सैलरी स्लैब को रखा गया है. 

More videos

See All