जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के भाजपा नेता करेंगे अमित शाह को रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर भाजपा के नेता गुरूवार 13 जून को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रियासत के हालात पर फीड बैक देंगे। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में भाजपा की तैयारियों की जानकारी भी शाह को दी जाएगी। 
पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर प्रदेश भाजपा के नेताओं में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना और महासचिव संगठन अशोक कौल 12 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां अगले दो दिनों तक 13 और 14 जून को वह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य के हालात व पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देंगे। 

More videos

See All